बीएसपी के रिटायर डीजीएम के सूने मकान चोरी, चांदी की मूर्ति और लाखों का कीमती सामान ले उड़े चोर

भिलाई@CG Prime News. सेक्टर-10 निवासी रिटायर्ड बीएसपी अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव के घर में चोरी हो गई। चोरों ने भगवान गणेश की चांदी की मूर्ति, चांदी की लैंप, चांदी के जेवर, चांदी के बर्तन और नल के सामानों की चोरी कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 454 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

भिलाईनगर थाना पुलिस ने बताया कि 15 जनवरी को अरविंद कुमार श्रीवास्तव (68 वर्ष) अपने भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने दिल्ली गए थे। वहीं से अपने बेटे से मिलने बैंगलोर चले गए। इस बीच 3 फरवरी को नौकर ने फोन पर बताया कि घर में चोरी हो गई है।पूरा सामान बिखरा हुआ है। दूसरे दिन वहां से लौट कर घर पहुंचे। एलईडी टीवी, चांदी की गणेश मूर्ति- 1, जग-1, गिलास-5, कटोरी-1, सिंदूर की डिब्बी-3, पीतल के बर्तनों में बड़ा दिया(लैम्प), बाथरूम से स्टील का नल-11, शावर- 2 नग, समेत अन्य सामग्री चोरी हो गई थी।

Leave a Reply