BSP में फर्जी अंकसूची लगाकर अनुकंपा नियुक्ति पाने वाला कर्मी 20 साल बाद गिरफ्तार, बड़े भाई की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में फर्जी अंकसूची और झूठे दस्तावेज के आधार पर अनुकंप नियुक्ति पाकर नौकरी करने वाले बीएसपी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला भ_ी थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बीएसपी कर्मी किशन लाल टंडन के खिलाफ उसके बड़े भाई मंथीर राम टंडन ने शिकायत की थी। उनका कहना था कि उसके पिता के मेडिकल अनफिट होने पर छोटे भाई ने बीएसपी में नौकरी के लिए फर्जी दस्तावेज जमा कराए थे। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी बीएसपी कर्मी किशन लाल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

फेल हो गया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गुंडरदेही बालोद निवासी मंथीर राम टंडन ने एसपी को शिकायत में बताया था कि उसके पिता लैनू राम टंडन बीएसपी के कोक ओवन विभाग में सीनियर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 1993 में पिता मेडिकल अनफिट हो गए। इसके बाद छोटे भाई ने अुनकंपा नियुक्ति के लिए 10 वीं पास का सर्टिफिकेट लगाया था। उसका भाई 10 वीं की परीक्षा में फेल हो गया था। फर्जी अंकसूची लगाकर छोटे भाई ने बीएसपी में नियमित कर्मचारी के रूप में सिविल मेंटनेस विभाग, सेक्टर 9 में अटेंडेंट के पद नियुक्ति पा ली। जिसकी शिकायत उन्होंने पहले बीएसपी के कार्मिक नगर सेवा विभाग में की। विभाग ने कोई जांच नहीं की। 10 बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। तब जाकर छोटे भाई का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।

फर्जी अंक सूची की बात स्वीकार की
जांच के दौरान बीएसपी कर्मी ने दसवीं का फर्जी अंकसूची लगाने की बात बीएसपी अधिकारियों के सामने स्वीकार की। आरोपी कर्मी ने बताया कि उनकी हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची फर्जी है। उसने कहीं और से अंकसूची बनवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बीएसपी कर्मी को गिरफ्तार कर लिया ।