– बेसिंग पुलिसिंग से दुर्ग पुलिस ने सुलझाया अंधे कत्ल की गुत्थी
भिलाई@CG Prime News. दुर्ग पुलिस ने बुधवार को एक अंधे कत्ल का खुलासा किया। घटना को अंजाम देकर फरार पांच आरोपियों को 25 दिन बाद पकड़ने में पुलिस को सफलता की मिली है। बता दें 8 नवंबर 2021 की सुबह मोहन नगर थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में देशी शराब बट्ठी के पास आकाश साहू का शव मिला था। शव को कुत्तों ने इतनी बुरी तरह नोच खाया था कि उसकी पहचान करना मुश्किल था। लेकिन उसके शरीर पर बने टैटू और लोवर कपड़े से पुलिस ने पहचान की। इसके बाद पुलिस ने उरला निवासी सुजीत मौर्य (23 वर्ष), सुधीर मौर्य (29 वर्ष), दीपक विश्वकर्मा (23 वर्ष), रेलवे कालोनी दुर्ग निवासी शुभम उर्फ मोनू शाह (21 वर्ष) और राजकुमार शाह (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा ने बताया कि यह एक अंधा कत्ल था। इसमें मृतक की पहचान से लेकर हत्या करने वालों तक पहुंचना काफी मुश्किल था। इसके बाद भी पुलिस ने जांच शुरू की। इसके लिए पुलिस की अलग-अलग 6 टीमे गठित की गईं। पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के जितने भी रास्ते हैं वहां के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला। सायबर एनालिसिस किया। सीन क्रिएट किया और जितने भी संदेही मिले सभी से एक-एक कर पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस को आकाश और उसके दोस्तों बीच झगड़े की बात पता चली। पुलिस ने 35 संदेहियों से पूछताछ की। इसके बाद कड़ाई से आरोपी मोनू और दीपक से पूछताछ की तो आरोपी टूट गए और अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस को बताया कि 5 नवंबर को आकाश ने उन्हें पेट्रोल छिड़क कर आग लगा देने की धमकी दी थी। इस विवाद के बाद उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची। वह लोग आकाश को मोटरसाइकिल में बैठाकर शराब पिलाने के बहाने ट्रांसपोर्ट नगर ले गए। वहां उन्होंने आकाश के गले में चाकू से वार किया और जब वह नीचे जमीन पर गिर गया तो उसे तब तक लात घूंसों से मारा जबतक वह मर नहीं गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू और मोटरसाइकिल जब्त किया है।

टैटू से हुई मृतक की पहचान
एसएसपी बीएन मीणा ने बताया कि जब आकाश का शव मिला तो उसकी पहचान करन मुश्किल था। इसके बाद बाद पुलिस ने उसके शरीर में बने टैटू और कपड़ों के आधार पर आसपास पूछताछ की उसकी पहचान हुई। इसके बाद पुलिस मृतक के परिजनों पहुंची और मामले की जांच के लिए ठोस क्लू मिला।
पेट्रोल छिड़कना पड़ा भारी
पुलिस ने बताया कि इस वारदात को अंजाम मृतक के 5 आरोपियों को मिलकर दिया था। आकाश ने कुछ दिन पहले उन्हें पेट्रोल छिड़कर जान से मारने की धमकी दी। इसेक बाद रात को शराब पीने के बहाना विवाद हुआ। पांचों ने मिलकर आकाश को बुलाया उसे शराब भाट्ठी ले गए। शराब पिलाने के बाद चखना सेंटर के पास ले गए और चाकू से रेतकर उसकी हत्या कर दी।

