@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब बिक्री करने वालों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। कुम्हारी में एक युवक बोरी में 90 पौव्वा भरकर ग्राहक की तलाश कर रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मोहन ठाकुर ग्राम परसदा का निवासी है। कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी हनुमान जयंती के दिन अवैध रूप से शराब बिक्री की नीयत से शीतला तालाब के पास ग्राहक की तलाश कर रहा था। इसी बीच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली। जिसके बाद आरोपी को घेराबंदी करके पकड़ा गया।
90 देशी पौव्वा जब्त
कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 10,800 रुपए की अवैध शराब जब्त की गई है। वहीं उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट एवं आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत थाना कुम्हारी में कार्रवाई कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। बता दें कि एक दिन पहले वैशाली नगर थाना क्षेत्र में भी एक युवक को बोरी में भरकर देशी पौव्वा बिक्री करते हुए पुलिस ने पकड़ा था।
