Breaking: भिलाई में लग्जरी कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा महादेव aap खिलाते दो युवक नेवई से गिरफ्तार, रेड्डी अन्ना बुक में लगा रहे थे पैसा

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में महादेव app रेड्डी अन्ना बुक (Reddy Anna book) के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए दो युवकों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक नेवई थाना क्षेत्र के नेवई डेम के पास पेड़ के नीचे लग्जरी कार में बैठकर ऑनलाइन सïट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई करते हुए सेक्टर 10 निवासी लक्ष्यदीप डहरिया और सेक्टर 3 निवासी शिवम सिंह तोमर को गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता में एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी दोनों युवक एमपी के रीवा में अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर यह काम कर रहे थे।

रेड्डी अन्ना एप के जरिए खिलाते थे सट्टा

आरोपी युवकों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे रेड्डी अन्ना एप के जरिए ऑनलाइन बैटिंग कर रहे थे। आरोपियों ने बताया कि वे लोग रीवा में बैठे हुए चार दोस्त राहुल ताम्रकार, रितिक ताम्रकार, निरज साहू, पूर्णानंद गौर के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हैं। सभी आरोपी अलग-अलग लोगों का बैंक खाता खुलवाकर, एटीएम कार्ड, मोबाईल नंबर उपलब्ध कराकर पैसों का ऑनलाईन अवैध लेनदेन करते थे। लेपटॉप और मोबाईल द्वारा सट्टा में इस्तेमाल जो भी चीजे होती थी उसे काम होते ही डिलीट कर देते थे।

चार लैपटॉप किया जब्त

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 4 नग लेपटॉप, अलग-अलग कंपनी का 4 मोबाईल, 14 पासबुक, एटीएम, चेकबुक, 10 हजार कैश और कोरे कागज पर पेन से लिखा हुआ लेन-देन का हिसाब जब्त किया है। वहीं होंडा सिटी कार भी जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 419,420 भादवि 6,7,8 गेब्लिंग एक्ट का पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  1. लक्ष्यदीप डहरिया, पिता शिव कुमार डहरिया, उम्र 23 साल, निवासी- सेक्टर 10 भिलाई
  2. शिवम सिंह तोमर, पिता बलवीर सिंह तोमर, उम्र 26 साल, निवासी- सेक्टर 3 भिलाई