Breaking: भिलाई में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, तीन लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना नेवई थाना क्षेत्र के उमरपोटी रोड की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइकों की टक्कर इतनी जबरदस्त की थी कि गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में दोनों मोटर साइकिल में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। रोड एक्सीडेंट सोमवार रात करीब 8:30 बजे की है।

लोगों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार कैंप-1 शास्त्री नगर निवासी खिलेश कुमार सिन्हा और उसका साथी दिलीप निषाद उमरपोटी से लौट रहे थे। इस दौरान मरोदा का रहने वाला जीतू निषाद अपने दो साथियों के साथ मोटर साइकिल में उमरपोटी की ओर जा रहा था। सोमवार रात करीब 8:30 बजे दोनों की मोटर साइकिल एक दूसरे से आमने सामने से टकरा गई। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी और उसके बाद सभी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद तीन युवकों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं।

तीन लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वालों में कैंप -1 शास्त्री नगर निवासी खिलेश कुमार सिन्हा, दिलीप निषाद और दूसरे मोटर साइकिल का चालक मरोदा निवासी जीतू कुमार निषाद शामिल है। जीतू निषाद के साथ मोटर साइकिल पर दो युवक और बैठे थे जो घायल हैं। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल नेवई पुलिस इस मामले में अपराध कायम कर जांच कर रही है।