Breaking: मुक्ता टॉकिज से पुष्पा 2 की सारी कमाई लूट ले गए चोर, गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपए पर कर दिया हाथ साफ, CC टीवी कैमरे में हुए कैद

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई तीन के मुक्ता आर्ट 2 सिनेमाघर (Mukta A2 Cinemas bhilai 3 loot) से पुष्पा 2 (Pushpa 2) मूवी की पूरी कमाई लुटेरे लूट ले गए। यहां सोमवार तड़के सुबह 4 बजे लाखों रुपए की लूट हो गई है। साथ में डीवीडी को भी लेकर चले गए। सोमवार तड़के सुबह लगभग 4 बजे दो युवक सिनेमाघर के अंदर घुस गए। यहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करके उसे एक कमरे में बंद कर दिया। लॉकर की चाबी लेकर लॉकर से 1 लाख 34 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। सुबह जब टॉकिज खुला तो वहां काम करने वाले स्टाफ ने लूट की घटना की सूचना मैनेजर और मालिक को दी। जिसके बाद सिनेमाघर क मालिक ने पुरानी भिलाई तीन थाना में लूट की शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ेः पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 लाख 32 हजार 400 रुपए जाली नोट बरामद

मामले की चल रही जांच

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश धु्रव ने बताया कि मुक्ता ए 2 सिनेमाघर में लूट की शिकायत मिली है। टॉकिज के मैनेजर दीपक कुमार ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उपलब्ध कराई है। जिसमें दो युवक नजर आ रहे हैं। सिक्योरिटी गार्ड नोहर देवांगन से भी पूछताछ की गई है। मामले की फिलहाल जांच चल रही है।

चल रही पुष्पा 2 मूवी हाउसफुल

भिलाई तीन थाना क्षेत्र में मुक्ता ए 2 सिनेमा एक मात्र सिनेमाघर है। जहां फिलहाल पुष्पा 2 मूवी लगी हुई है। जिसके चलते सिनेमाघर के सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। बड़ी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी दौरान लुटेरों ने भी रेकी करके पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है। मैनेजर ने बताया कि पुष्पा 2 के टिकट से हुए कलेक्शन पर लुटेरों ने हाथ साफ किया है।