Breaking: भिलाई में चलती ट्रक का ब्रेक हुआ फेल, रास्ते से जा रहे बाइक सवार पति -पत्नी आ गए चपेट में, बड़ा हादसा

@Dakshi sahu Rao

भिलाई. भिलाई में एक तेज रफ्तार में जा रही ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिससे चालक ट्रक को संभाल नहीं सका और बाइक सवार पति और पत्नी को चपेट में ले लिया। जिससे पति को मामूली चोट आई, लेकिन बाइक पर पीछे सवार पत्नी का पैर फैक्चर हो गया है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 3.15 बजे की घटना है। ट्रक जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री की ओर जा रहा था। फैक्ट्री पहुंचने से पहले ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। सामने ग्राम कंदई निवासी योगेश कुर्रे (34 वर्ष) अपनी पत्नी दौवना बाई कुर्रे(26 वर्ष) को लेकर जा रहा था। ट्रक बाइक को जोरदार ठोकर मारा। ट्रक की टक्कर से दोनों फेका गए। हादसे में घायल पति-पत्नी सहम गए हैं।

खेत में घुस गई ट्रक
टीआई ने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। बाइक ट्रक के नीचे फंस गया था। घसीटते हुए ट्रक जाकर एक पेड़ से टकरा गया। जिससे पेड़ का तना पूरा टूट कर ट्रक पर गिरा। ट्रक सीधे खेत में घुस गई।