Breaking: पुलिस जवान को विवादित और दूसरे का प्लाट बेचकर 20 लाख ठगने वाले दो गिरफ्तार

भिलाई. CG Prime News @ पुलिस के साथ जमीन ठगी के मामले में एक स्मृति नगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी दूसरे का प्लाट और विवादित जमीन को अपना बता कर 24 लाख में सौदा किया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
स्मृति नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रार्थी सेक्टर-7 निवासी हवलदार अजय सिंह से वर्ष 2018 में आरोपी कोहका निवासी राजू खान ने मुलाकात की. आरोपी राजू अपने साथी बलदेव सिंह बाबरा के साथ अजय सिंह से मुलाकात की. चौकी एरिया में एक एेसा प्लाट दिखाया जो बच्चों के खेलने छुटा था. उस प्लाट को लकर विवाद चल रहा था. वहीं एक महिला के नाम के प्लांट को अपना बताकर 24 लाख में सौदा कर लिया. अजय ने राजू खान और बलदेव पर भरोषा कर पूरा पैसा दे दिया. जब रजिस्ट्री करने की बारी आई तो घुमाने लगा. अजय ने प्लाट की जांच कराई तो विवादित और एक प्लाट महिला के नाम का निकाला. 2 साल से घुमाता रहे. दबाव बनाया तो 4 लाख वापस कर दिया, लेकिन 20 लाख का चेक दे दिया. अजय ने चेक को बैंक में लगाया तो वह भी बाउंस हो गया. पुलिस ने जांच के बाद रात में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply