Breaking: किसान से रिश्वत मांगने वाला पटवारी सस्पेंड, SDM ऑफिस के सामने ABVP कार्यकर्ताओं ने किया था प्रदर्शन, अधिकारी से भी भिड़े युवा नेता

cg prime news

CG Prime News@कवर्धा. कवर्धा जिले के पंडरिया में ABVP कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद किसान से रिश्वत मांगने वाले पटवारी को शनिवार को कलेक्टर ने निलंबित (patwari suspend) कर दिया है। रिश्वत मांगते हुए पटवारी का ऑडियो क्लीप सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। वहीं पीडि़त किसान ने भी इस मामले में अपना बयान दिया था। जिसके बाद कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए डोंगरियाकला के हल्का नंबर 43 के पटवारी डोमन लाल साहू को निलंबित कर दिया है।

किया था प्रदर्शन
गुरुवार को पंडरिया में ABVP कार्यकर्ताओं ने पटवारी और तहसीलदार पर वसूली करने का आरोप लगाकर प्रदर्शनकिया था। इसी दौरान SDM संदीप ठाकुर की प्रदर्शनकारी नेताओं से झड़प हो गई थी। जिसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर ही प्रदर्शनकारी पंडरिया SDM कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने बैठे थे। कार्यालय के सामने धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को एसडीएम संदीप ठाकुर खुद हटाने लगे। इसी बीच जमकर झड़प हुई। इसके बाद SDM और कार्यकर्ताओं के बीच पुलिस ने बीच बचाव किया।

देर रात तक किया प्रदर्शन
पुलिस के हटाने के कुछ देर बाद ABVP के कार्यकर्ता रात को फिर धरने पर बैठ गए। आधी रात तक यहां बवाल चलता रहा। इन कार्यकर्ताओं ने रिश्वत मांगने वाली ऑडियो भी उपलब्ध कराई। ABVP ने दावा किया था कि किसानों और छात्रों से पटवारी हजारों रुपए वसूल रहा है। किसानों की पर्ची बनाने, नामांतरण करने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप हैं। उनकी मांग थी कि, दोषी पटवारी और तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई हो, उन्हें सस्पेंड किया जाए।