Home » Blog » Breaking News| डाक कंटेनर ने स्कूटर को मारी टक्कर, चपेट में आई छोटी बहन की मौके पर ही मौत

Breaking News| डाक कंटेनर ने स्कूटर को मारी टक्कर, चपेट में आई छोटी बहन की मौके पर ही मौत

by cgprimenews.com
0 comments
cg prime news

नेहरु नगर में हुआ हादसा, बड़ी बहन के साथ जा रही थी रायपुर

भिलाई. नेहरु नगर चौक के पास एक डाक कंटेनर ने स्कूटी को ठोकर मार दिया। स्कूटी चला रही महिला अनियंत्रित होकर गिर गई। स्कूटर में सवार छोटी बहन चांदनी चपेट में आ गई। कंटेनर कुचलता हुआ निकल गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी रवाना किया।

सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे की घटना है। बड़ी बहन अपनी छोटी बहन चांदनी (23 वर्ष) के साथ स्कूटर पर सवार होकर राजनांदगांव ठेलकाडीह से रायपुर जा रही थी। ग्रीन सिग्नल होने पर नेहरु नगर चौक को पार किया। जैसे ही जिम गार्डन नेहरु नगर पहुंची। कंटेनर ने पीछे से ठोकर मार दिया। बाए साइड बड़ी बहन स्कूटर लेकर गिरी। वहीं दाए साइंड चांदनी गिरी और कंटेनर उसे कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुपेला पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। शव को उठाकर लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला की मॉर्च्युरी में शिफ्ट कराया। इधर चालक को गिरफ्तार कर लिया। कंटेनर को जब्त कर थाना खड़ी कराया। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

You may also like