Breaking News: केसरी लॉज में पुलिस की छापेमारी, 29 संदिग्ध पकड़े गए

केसरी लॉज के मैनेजर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

CG Prime News@भिलाई. पावर हाउस स्थित केसरी लॉज (kesari laudge) में सोमवार को पुलिस (Police) ने एक बड़ी छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान 29 संदिग्ध व्यक्ति पकड़े गए। इनमें से लॉज (laudge) के मैनेजर संजीव गुप्ता और हर्षदीप सिंह समेत 7 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। बाकी 22 संदिग्धों के खिलाफ धारा 128 के तहत कार्रवाई की गई।

एसपी के निर्देश पर गठित की गई टीम

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि सूचना मिली थी कि न्यू केसरी लॉज (New kesari laudge) और पुराने केसरी लॉज में कुछ बाहरी लोग आकर रुकते हैं। ये लोग एक महीने तक रुकते हैं और फैक्ट्री, पूजा पाठ और भिख मांगते हैं और फिर चले जाते हैं। इस सूचना के आधार पर एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर भिलाई तीन जामुल, खुर्सीपार और छावनी थाना के प्रभारियों के साथ छापेमारी की गई, जिसमें 29 संदिग्ध लोग पकड़े गए।

यह भी पढ़े: शराब के नशे में धुत सरकारी अस्पताल का डॉक्टर ऐसे कर रहा था मरीजों का इलाज, देखिए वीडियो…

लॉज में मिले बाहरी राज्य के लोग

पुलिस जांच में यह सामने आया कि लॉज में पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग ठहरे हुए थे। इन संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में लॉज संचालक ने कोई जानकारी नहीं दी थी। लॉज में ठहरे हुए लोगों का रजिस्टर भी जांचा गया, लेकिन उसमें कोई पुख्ता जानकारी दर्ज नहीं थी। पुलिस ने बताया कि लॉज में ठहरे संदिग्धों में पुणे (महाराष्ट्र) से 1, बिहार (दरभंगा) से 6, उत्तर प्रदेश (सिरसा कछार) से 1, इलाहाबाद से 6, पश्चिम बंगाल (नोडिया) से 2, झारखंड (बोकारो) से 3 और अन्य स्थानों से भी लोग ठहरे हुए थे।

लॉज संचालक की लापरवाही पर कार्रवाई

एएसपी ने यह भी बताया कि लॉज के मैनेजर संजीव गुप्ता और हर्षदीप सिंह समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने कहा कि लॉज के रजिस्टर में कोई सही जानकारी दर्ज नहीं थी, और न ही किसी बाहरी व्यक्ति ने थाना में अपनी मुसाफिरी दर्ज कराई थी।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी

इस छापेमारी की कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, सीएसपी हरिश पाटिल, क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक, जामुल टीआई कपिल देव पाण्डेय, भिलाई तीन टीआई महेश ध्रुव, खुर्सीपार टीआई अम्बर सिंह भारद्वाज, क्राइम निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम, छावनी थाना प्रभारी वरूण देवता समेत महिला अधिकारी व रक्षा टीम के कर्मचारी भी शामिल थे।