Monday, December 29, 2025
Home » Blog » Breaking News: जशपुर में हार्डकोर नक्सली पांच साथियों के साथ गिरफ्तार, AK 47 और 90 राउंड कारतूस भी बरामद

Breaking News: जशपुर में हार्डकोर नक्सली पांच साथियों के साथ गिरफ्तार, AK 47 और 90 राउंड कारतूस भी बरामद

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News @ जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एक हार्डकोर नक्सली और उसके पांच साथी गिरफ्तार किए गए हैं। जशपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड जन मुक्ति परिषद का एरिया कमांडर टुनेश लकरा उर्फ रवि बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। पुलिस ने हार्डकोर नक्सली के साथ उसके पांच साथियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से पुलिस ने एके 47, 90 राउंड कारतूस, एक नग मैग्जीन, नक्सली वर्दी सहित नक्सल साहित्य बरामद किया है।

जशपुर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली टुनेश लकड़ा उर्फ रवि के विरूद्ध बलरामपुर जिले और झारखंड राज्य के अलग-अलग थानों में मुठभेड़, डकैती, पुलिस पर हमला, अपहरण, आगजनी जैसे 31 अपराध दर्ज है। टुनेश मूलत: झारखंड का रहने वाला है।

नक्सल के खिलाफ लड़ाई हुई तेज

कुछ दिन पहले जशपुर पहुंचे सीएम विष्णुदेव ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद नक्सलवाद के खिलाफ राज्य में लड़ाई तेज हुई है। हमारा लक्ष्य नक्सल प्रभावित लोगों को मुख्यधारा में जोडऩे का है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा जब से राज्य में बीजेपी सत्ता में आई है, डबल इंजन की सरकार चल रही है। तब से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई मजबूत हुई है और नए कैंप स्थापित हो रहे हैं। पिछले कुछ समय में हमने 14 से 15 नए शिविर बनाए हैं। सबसे ज्यादा फोकस नक्सल प्रभावित 5 जिलों में हैं, इन जिलों का विकास सुनिश्चित करने के लिए नियाद नेल्लानार योजना शुरू हुई है, जिसका अर्थ है ‘आपका अच्छा गांवÓ इस योजना के माध्यम से सरकार का लक्ष्य सभी नक्सल प्रभावित जिलों में अपेक्षित सुविधाएं सुनिश्चित करना है।

ad

You may also like