Breaking News: शुभम हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर तपन सरकार राजिम चंपारण्य से गिरफ्तार

शुभम हत्याकांड के मामले में चल रहा था फरार

CG Prime News@भिलाई. गैंगस्टर तपन सरकार को पकड़ने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तपन सरकार को राजिम चंपारण्य के पास फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक तपन हत्या के मामले में कई दिनों से फरार था लगातार उसकी खोजबीन में पुलिस की टीम लगी थी।

खुर्सीपार थाना पुलिस ने बताया कि होली के दिन हुए शुभम हत्याकांड के मामले में तपन सरकार शामिल था। इस मामले में एक आरोपी को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं मोहन नगर थाना अंतर्गत निवासी गैंगस्टर तपन सरकार इस मामले में फरार चल था। पिछले दिनों पुलिस की टीम तपन सरकार के घर पर दबिश दी थी लेकिन तपन घर पर नहीं मिला।

चुनाव के दौरान मतदाताओं को दिखाता रहा खौफ

विधानसभा चुनाव के दौरान गैंगस्टर तपन सरकार भिलाई नगर और रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में लगातार अपनी पैठ बनाने की कोशिश करता रहा और मतदाताओं पर रौब जमाता रहा और उन्हें प्रभावित करने की कोशिश करता रहा। इसकी शिकायत पुलिस को लगातार मिलती रही, जिसके चलते उस पर शिकंजा करने की तैयारी की जा रही थी।