CG Prime news@ भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट BSP की नगर सेवा विभाग और एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने शनिवार दोपहर को सिविक सेंटर में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. तोड़फोड़ की कार्रवाई से नाराज एक कब्जाधारी जेसीबी मशीन के सामने बैठकर जान देने की धमकी देने लगा. बीएसपी के अधिकारियों ने बताया कि अवैध फूड स्टॉल लगाने वालों दुकानदारों के कारण यहां पर आए दिन ट्रैफिक जाम हो जाता है. जिससे लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

बांस बल्ली लगाकर अवैध दुकानों का संचालन करने वाले कब्जाधारियों ने अवैध रूप से यहां नल कनेक्शन भी ले लिया है. लोगों के द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. सिविक सेंटर में BSP की टीम जब अवैध कब्जा हटवा रही थी तब कई दुकानदार और मोबाइल वैन संचालक अपने परिवार के साथ कार्रवाई का विरोध करने लगे. इस दौरान कई दुकानदार परिवार सहित जेसीबी मशीन के सामने आकर खड़े हो गए. बीएसपी की कार्रवाई को रोकने का प्रयास करने लगे. जिसे देखकर वहां मौजूद पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और कार्रवाई में बाधा डालने वाले लोगों को किनारे किया.

BSP और पुलिस की टीम ने अवैध कब्जाधारियों को दोबारा कब्जा नहीं करने की हिदायत दी. साथ ही कानूनी कार्रवाई की भी बात कही है.सिविक सेंटर में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए BSP ने वेल्डेक्स ग्राउंड में भी 100 मीटर खुदाई कर दी. ताकि अवैध रूप से दुकान लगाने वाले लोगों को रोका जा सके.

