2 लाख 29 हजार नगद, 3 कार, 3 स्कूटर और 3 बाइक जब्त
CG Prime News@ भिलाई. चरोदा गार्डन रोड इंदिरा नगर के एक घर में जुआरी 52 पत्तों से हार-जीत का दांव लगा रहे थे। दूसरे थानों की टीम लेकर सीएसपी हरीष पाटिल ने छापेमारी की। इस बीच कांग्रेस पार्षद समेत 16 जुआरी पकड़ा गए। पुलिस ने मौके से 2 लाख 29 हजार 500 रुपए नगद, 3 स्कूटर, 3 बाइक और तीन कार को जब्त किया है।
सीएसपी हरीष पाटिल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चरोदा इंदिरा नगर में एक मकान में बड़े स्तर पर जुआ का फड़ संचालित है। SP जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर थाना छावनी, जामुल और खुर्सीपार टीआई और अन्य स्टॉफ के साथ टीम गठित की और मौके पर दबिश दी। जहां मकान के पास लाइन से गाडिय़ां खड़ी मिली। टीम के साथ पूरे मकान को घेर लिया। कार्रवाई के दौरान 16 जुआरी पकड़ा गए। इसमें कांग्रेस पार्षद भी शामिल है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में कार्यवाई की
जुआ खेलते पकड़े गए 16 जुआरी
सीएसपी ने बताया कि चरोदा जोन-1 निवासी आरोपी एम जानी पिता एम. जोसफ , चरोदा बस्ती निवासी पंकज शर्मा पिता राजकुमार शर्मा, प्रगति नगर आकाश यादव पिता रामप्रसाद, शैलेष यादव पिता संतराम यादव, गणेश प्रसाद पिता केसरी प्रसाद, जोन-१ रेलवे कॉलोनी वेंकट रमना पिता नरसिम्हा, बी नारायण पिता बी गणेश, समता कालोनी अनिल वैध पिता मनीराम वैध, आदर्श नगर उस्मान अली पिता मुस्ताक अली, गणेश चौक संजीव कुमार महतो पिता रघुवीर महतो, पदुमनगर तुषार सावंत पिता एम सावंत, दादर रोड ओमन ट्रेडर्स के बाजू ए सुधाकर पिता ए. राजकुमार, टी. रामेश्वर राव पिता स्व. टी भगवान, शैलेन्द्र खरे पिता बी. एल. खरे, नीलकंठ साहू पिता पुषउ राम साहू, इंदिरा नगर एम नरेश पिता एम रामलू शामिल है।