@Dakshi Sahu Rao
CG Prime News@कवर्धा. कवर्धा के लोहारीडीह हत्याकांड के बाद राज्य सरकार ने कवर्धा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को पद से हटा दिया है। वहीं रेंगाखार थाने के निरीक्षक समेत 23 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। इधर राजनांदगांव रेंज आईजी ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया। ASI कुमार मंगलम और महिला आरक्षक अंकित गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस कर्मियों के लाइन अटैच वाले आदेश में लिखा गया है कि ग्रामीणों ने अवैधानिक तरीके से गिरफ्तारी और विवेचना में लापरवाही का आरोप लगाया है। यह आरोप अत्यंत गंभीर प्रकृति का है। सरकार ने नए कलेक्टर के रूप में कवर्धा में गोपाल वर्मा को जिम्मेदारी दी है। SP के रूप में राजेश कुमार अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी है।
लोहारीडीह हिंसा के बाद गिरफ्तार किए गए एक युवक प्रशांत साहू की बुधवार को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटे की मौत पुलिस के मारपीट से हुई है। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी युवक की मौत का कारण पुलिस की पिटाई को बताया था। जिसके बाद गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी इस बात को स्वीकार किया।
लोहारिडीह हिंसा में पुलिस कस्टडी में आरोपी प्रशांत साहू की मौत के बाद साहू समाज के लोगों ने IPS डॉ. अभिषेक पल्लव को सस्पेंड करने की मांग की है। मुआवजे के रूप में एक करोड रुपए की मांग राज्य सरकार से की है। साहू समाज के 1000 से ज्यादा पदाधिकारी और सदस्यों ने मीटिंग के बाद राज्य सरकार को खत लिखकर अपने मांगों की जानकारी देने की बात कही है। साथ ही उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।