Breaking: दुर्ग में दो सगी बहनों ने नानी की गला दबाकर की हत्या, फिल्मी स्टाइल में ट्रेन से आई और नानी के गहने, पैसे लूटकर हुई फरार

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News @भिलाई. दुर्ग जिले में दो नातिनो ने मिलकर अपनी ही नानी को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद नानी के 4 लाख के सोने चांदी के गहने और स्कूटी लेकर नागपुर फरार हो गई। उतई पुलिस ने आरोपी नातिन दीपजोत कौर संधु और उसकी सगी नाबालिग बहन को गिरफ्तार कर लिया है। ASP सुखनंदन राठौर ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पुरई के कुबेर अपार्टमेंट निवासी अतिंदर शाहनी उम्र 56 वर्ष की 27 जुलाई को उनके ही मकान में 4 दिन पुरानी सड़ी गड़ी लाश मिली थी।

संदिग्ध हालत में मौत होने से हत्या के संदेह पर पुलिस जांच में जुटी थी। उत्तई पुलिस ने जांच के दौरान षडयंत्र रचकर लूट की योजना बनाकर अपनी नानी की हत्या करने वाली दो सगी बहनों को किया गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया की नागपुर में मृत महिला की बेटी रहती है। कुछ दिन पहले उसकी नातिनों ने अपनी नानी को पैसे के लिए धमकाया था। पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। 27 जुलाई को दोनों बहने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सवार होकर दुर्ग पहुंची। वहां से ऑटो से अपनी नानी के घर पहुंची। जहां पर उन्होंने पहले अपने नानी की हत्या की उसके बाद नानी की स्कूटी लेकर राजनांदगांव रवाना हो गए। वहां से बस में स्कूटी को लेकर वे नागपुर पहुंच गए।

शुरुआत में दोनों बहनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। जब कड़ाई से उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपिया और विधि से संघर्षरत् बालिका, द्वारा मृतिका से लूटे गये 4 लाख के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।