Breaking: छत्तीसगढ़ में धान व्यापारी से 27 लाख की लूट, ऑफिस में घुसकर दो युवकों ने कनपटी पर तानी पिस्टल और ले उड़े रुपयों से भरा बैग

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. राजधानी रायपुर में पिस्टल की नोक पर एक धान व्यापारी से 27 लाख रुपए की लूट हो गई है। घटना बुधवार को खरोरा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार लूट का शिकार व्यापारी, किसानों और राइस मिलर्स के बीच धान की खरीदी-बिक्री करने का काम करता है। पुलिस आस-पास के इलाके में आरोपियों की तलाश कर रही है।

कनपटी पर तान दी पिस्टल
पुलिस को पीडि़त व्यापारी विष्णु शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने पिस्टल तान दी और पैसों से भरा बैग छीनकर भाग गए। व्यापारी ने बताया कि सुबह 11 बजे वह पैसे लेकर खरोरा स्थित अपने ऑफिस पहुंचा। इसी बीच दो युवक उसके ऑफिस में घुस आए थे। बैग में 27 लाख रुपए कैश थे। घटना की शिकायत के बाद खरोरा पुलिस आसपास के इलाकों में मौजूद सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।