@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर के वैशाली नगर में 18 जून को अपने ही घर में मृत मिले युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। गुरुवार को एएसपी सुखनंदन राठौर ने प्रेस वार्ता में बताया कि पूरा मामला अनैतिक संबंध से जुड़ा हुआ है। आरोपी हरियाणा निवासी अनमोल राणा, पिता ऋषिपाल राणा, उम्र 21 वर्ष हाल पता विद्यागिरी हॉस्टल अंजोरा थाना को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। उसने बताया कि मृतक वेदान्त शर्मा की एक दिन पहले उसकी ग्रिन्डर ऐप से पहचान हुई थी। मृतक ने उसे मिलने के लिए अपने घर बुलाया। वहीं शराब के नशे में अनैतिक संबंध बनाने के दौरान मृतक आक्रोशित हो गया था। इसी बात को लेकर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
मृतक के चाचा 18 जून को वैशाली नगर थाना में सूचना दिया कि उसका भतीजा वेदान्त शर्मा दिनांक 17 जून को रात लगभग 10 बजे अपनी माँ की कार लेकर अकेला घर से निकला था। जो रात्रि में लगभग 12.30 बजे अपने दोस्त जिसका नाम वह नहीं जानता के साथ वापस घर आया और दोनों अपने कमरे में चले गये । जब अगले दिन दिनांक 18 जून को सुबह लगभग 7 बजे वह पेपर लेने के लिये गेट के पास गया और गेट से न्यूज पेपर निकालकर घर में जा रहा था उसी दौरान उसके भतीजे का दोस्त कमरे से बाहर निकलकर नमस्ते करते हुये चला गया।
मां ने देखा पलंग के नीचे पड़ा है बेटा
प्रार्थी ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे काम वाली बाई झाड़ू पोछा करने के लिये आयी तो वेदान्त उठा नहीं था। तब मां ने वेदान्त के कमरे का दरवाजा खटखटाया। कोई आवाज नही आने पर दरवाजा खोलकर देखी तो वेदान्त बिस्तर में न होकर पलंग के नीचे नग्न अवस्था में पड़ा था। उसका चेहरा काला पड़ गया था। मुंह से खून निकलकर सूख गया था। शिकायत के बाद प्रथम दृष्टया मृतक की हत्या होने की शंका होने पर एफएसएल टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पंचनामा उपरांत पीएम कराया गया । शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक का गला दबाकर हत्या होने की बात सामने आई। जिसके बाद अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कॉल डिटेल से मिली जानकारी
वैशाली नगर थाना प्रभारी निरीक्षक ममता अली शर्मा ने बताया कि वैशाली नगर पुलिस टीम एवं एसीसीयु टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज, कॉल डिटेल और मोबाईल में किये गये डाउनलोड ऐप के माध्यम से संदेही अनमोल राणा पिता ऋषिपाल राणा उम्र 21 वर्ष साकिन सालवन थाना असंध जिला करनाल हरियाणा हाल पता विद्यागिरी हॉस्टल अंजोरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसके बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।




