Breaking: राजनांदगांव में अस्पताल संचालक डॉक्टर पति-पत्नी गिरफ्तार, गैंग रेप पीडि़त नाबालिग का किया अबॉर्शन, नहीं दी सूचना

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले में एक गैंगरेप पीडि़ता नाबालिग लड़की का अनैतिक तरीके से चोरी-छिपे अबॉर्शन करने वाले अस्पताल संचालक डॉक्टर पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले के गैंदाटोला थाने से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में दर्ज अपराध सामूहिक दुष्कर्म मामले में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि विवेचना दौरान पीडि़ता के गर्भ के बच्चे को गर्भपात कराने वाले जय तुलसी अस्पताल के डॉक्टर विजयश्री जैन पति अमोलक कुमार जैन उम्र 47 और अस्पताल के संचालक अमोलक कुमार जैन पिता स्व. मोतीलाल सिंघी उम्र 50 साल राजनांदगांव निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

भेजा गया जेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉक्टर पति-पत्नी ने पुलिस और विशेष किशोर पुलिस यूनिट को सूचना दिए बगैर नाबालिग का गर्भपात कर दिया। जो धारा 19(1)/21(1) पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध है। जानकारी मिलने पर दोनों डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपियों को न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है।