ED ने पूर्व CM बघेल के बेटे चैतन्य को पूछताछ के लिए बुलाया, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

गाड़ियों पर पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज

Breaking News:

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने समन जारी करते हुए आज यानी मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा के शराब घोटाले मामले में ED पूर्व सीएम बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से आज पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि सोमवार को ED ने लगभग 10 घंटे की कार्रवाई करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई तीन स्थित निवास पर छापा मारा था। जिसके दूसरे ही दिन उनके बेटे को समन देकर पूछताछ के लिए हाजिर होने कहा गया है।

सोमवार को ED ने पूर्व CM बघेल के घर के साथ ही भिलाई-दुर्ग में 14 जगहों पर छापे मार कार्रवाई की थी। जिसमें सहेली ज्वेलर्स के संचालक सुनील कुमार, बिल्डर अजय चौहान, मनोज राजपूत का मोबाइल फोन और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज ED लेकर गई है। चैतन्य बघेल को ED ने सुबह 11 बजे रायपुर स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है।

गिरफ्तारी के लगाए जा रहे हैं कयास

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है पर ऐसे कयास लगाया जा रहे हैं कि पूछताछ के दौरान उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। वहीं ED की इस करवाई से भड़के कांग्रेसियों ने आज ED और सरकार के पुतला दहन कर विरोध जताने का ऐलान किया है।

मंतूराम केस की पेनड्राइव ले गए साथ

सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के घर ED ने छापेमारी की। यह जांच करीब 11 घंटे तक चली। टीम के जाने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि, 33 लाख रुपए और दस्तावेज टीम ले गई है। इसमें मंतूराम केस की पेनड्राइव भी है।

भाजपा और ईडी का पुतला दहन

सुबह 6.20 बजे भूपेश और उनके बेटे चैतन्य के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर चार गाड़ियों में ED की टीम पहुंची थी। दोपहर में कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें भी मंगाई गई। इस बीच ED की कार पर बाहर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। कार्यकर्ताओं और पुलिस की झड़प भी हुई। अब कल कांग्रेस प्रदेशभर में ED की कार्रवाई के विरोध में भाजपा और ईडी का पुतला दहन करेगी।

ईडी के चालक की शिकायत पर अपराध दर्ज

भिलाई तीन थाना टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि रायपुर मठपुरैना निवासी राजू धीवर पिता जीवन लाल धीवर (32 वर्ष) ने शिकायत की है कि 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय के साथ रेड कार्रवाई में वाहन सीजी 04 डीवाई 7722 को चलाते हुए साथ में आया था। कार्रवाई के दौरान प्रदर्शनकारी सन्नी अग्रवाल और उसके अन्य 15 से 20 साथियों ने प्रवर्तन निदेशालय के शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया। वाहन को जबरदस्ती रोकते हुए पत्थर मारकर कांच तोड़ दिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2),190, 221, 132, 126(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।