Breaking: पुरानी रंजिश में 7 लोगों ने मिलकर ब्रूसली को मारा, हत्या के बाद लगातार बदल रहे थे लोकेशन, पुलिस ने एक साथ छह जिलों में दी दबिश देकर पकड़ा

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. देवबलौदा में एल. चिरंजीव उर्फ ब्रूसली के हत्यारों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक को लाठी, डंडों और धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया था। भिलाई तीन थाना पुलिस ने सात आरोपियों के सहित एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। हत्या के बाद सभी फरार आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। पुलिस ने रायपुर, बलौदाबजार, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद के क्षेत्रों में आरोपियों कह उपस्थिति के संभावित ठिकानों में दबिश देकर अर्जुन बघेल, दीपक कुमार टंडन उर्फ गोलू, राजेश कुर्रे, भूपेंद्र टंडन, जसवंत मारकंडे, देवा बंजारे, सुनील बंध और अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। पुरानी भिलाई थाना प्रभारी निरीक्षक पीडी. चन्द्रा और प्रभारी एसीसीयु निरीक्षण कपिल देव पाण्डेय के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित किया गया था।

पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मृतक एल. चिरंजीव उर्फ ब्रूसली के साथ पुराने झगड़े को लेकर रंजिश था। पिछले साल की होली में मृतक एल. चिरंजीव उर्फ बू्रसली ने भीम के बड़े भाई अर्जुन को पीटा था। जिसकी रिपोर्ट इनके द्वारा जीआरपी थाना भिलाई 3 में कराई गई थी और बीच बीच में झगड़ा विवाद होते रहता था। इसी तरह गांव के ही दीपक कुमार टंडन उर्फ गोलु के साथ भी मृतक ने पूर्व में मारपीट झगड़ा लड़ाई किया था। तब से दीपक कुमार टंडन उर्फ गोलु और भीम, उसका भाई और उसके साथियों के मध्य इसी बात को लेकर इनके बीच रंजिश बनी हुई थी। ये लोग उस मारपीट की घटना का बदला लेने के लिए मौके की तलाश में लगे हुए थे।

तालाब में पी रहे थे शराब
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 5 जून की दरम्यानी रात को करीबन 10 बजे पता चला कि बंधवा तालाब के पास मैदान में मृतक ब्रूसली गांव के जय सिंह और मुकेश मानिकपुरी के साथ शराब पी रहा है। तब गोलु ने मौका सही होने की बात करते हुए बू्रसली को सबक सिखाने की योजना बनाई। लाठी, डण्डा, धारदार हथियार, बेस बाल डण्डा, लोहे का राड, तलवार आदि लेकर बाइक से अर्जुन बघेल, दीपक कुमार टंडन उर्फ गोलू, राजेश कुर्रे, भूपेंद्र टंडन, जसवंत मारकंडे, देवा बंजारे, सुनील बंधे, भीम बघेल, अजय बघेल, शेखर सेन और एक अपचारी बालक बंधवा तालाब गए। जहां उनको देखकर मृतक के साथी मौके से भाग गए।

आरोपियों की निशानदेही पर सामान जब्त
आरोपियों ने मृतक को अकेला पाकर लाठी, डण्डा, धारदार हथियार, बेस बाल डण्डा, लोहे का राड, तलवार आदि से मारपीट कर हत्या कर दी। सभी गिरफ्तारी की डर से वहां से भाग गए थे। आरोपियों के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक एक सुपर स्पलेण्डर बिना नंबर की और होण्डा शाईन, आलाजरब लाठी, डण्डा, धारदार हथियार, बेस बाल डण्डा, लोहे का राड, तलवार आदि उनके निशादेही पर पृथक पृथक बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है।