@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. भिलाई के सुपेला घड़ी चौक में तेज बारिश के चलते एक युवक की नाले में डूबकर मौत हो गई। युवक का शव सुपेला घड़ी चौक से डेढ़ सौ मीटर दूर नाले के जाली में फंसा हुआ मिला। राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नाले से बाहर निकला। घटना सोमवार शाम लगभग 7:30 बजे सुपेला थाना क्षेत्र की है।
नाले में बहते दिखा युवक
सुपेला थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को तेज बारिश होने के चलते GE रोड के किनारे बहने वाला नाला ओवर फ्लो हो गया था। घड़ी चौक के पास राहगीरों ने नाले में एक व्यक्ति को बहते हुए देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाले की जांच पड़ताल की तो घड़ी चौक से डेढ़ सौ मीटर दूर नाले में युवक का शव मिला।
परिजनों को दी सूचना
पुलिस ने बताया कि मृत युवक की पहचान वैशाली नगर निवासी 27 वर्षीय नरेंद्र देवांगन के रूप में की गई है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया गया है। युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच में जुट गई है।