Breaking: साइबर ठग ने खाता से उड़ा दिए 5 लाख, सीकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंसलटेंसी कंपनी के मालिक ठगाएं

बदलना चाहते थे दो 2 हजार की नोट

CG Prime News@भिलाई. नेहरु नगर पूर्व निवासी सीकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंसलटेंसी के मालिक सर्वोत्म लाल 5 लाख 20 हजार रुपए साइबर ठगी के शिकार हो गए। दरअसल 2 हजार की 10 नोट को बदलना चाहते थे। इसके लिए गुगल में आरबीआई की वेवसाइड पर गए। उन्हें फर्जी बेवसाइट मिल गई। जहां मदद के बहाने साइबर ठग ने उनके खाता से लाखों रुपए उड़ा दिए।

सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि साइबर थाना से प्रकरण आया है। नेहरु नगर निवासी सर्वोतम लाल ने शिकायत की है कि उनके पास 2 हजार की 10 नोट थी। नोट को बदलने के लिए गुगल साइट में आरबीआई की वेबसाइड पर गए। जहां उन्हें गलती से साइबर ठग की वेबसाइड हाथ लग गई। उन्होंने ने वेबसाइट में दिए गए मोबाइल पर बात की। साइबर ठग ने मदद की बात करते हुए बैंक का डिटेल मांगा। फिर क्या कुछ ही देर में उसके खाते से 5 लाख २0 हजार रुपए का खाता से ट्रांजेक्शन हो गया। शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंचे। साइबर थाना निरीक्षक नरेश पटेल की टीम ने मामले का अवलोकन किया। शिकायत को सर्टिफाइड करते हुए मामले को तत्काल सुपेला थाना भेजा। थाना में प्रकरण दर्ज करने के बाद उन्हें साइबर सेल में भेजा गया।