CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर (cold wave in durg) की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर दुर्ग ने जिलेे के सभी निजी और सरकारी स्कूलों (school time) का समय बदल दिया है। बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, BSP, CBSE पाठ्यक्रम संचालित विद्यालयों के संचालन समय में तत्काल प्रभाव से परिवर्तन किया गया है।
दो शिफ्ट वाले स्कूलों का टाइम
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं सोमवार से शुक्रवार तक प्रथम पाली के लिए प्रात: 8.30 से 11.30 बजे तक और शनिवार को अपरान्ह 12 बजे से शाम 4 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार द्वितीय पाली में संचालित होने वाले शालाओं सोमवार से शुक्रवार तक के लिए अपरान्ह 12 बजे से शाम 4 बजे तक व शनिवार को प्रात: 8.30 बजे से 11.30 बजे तक किया गया है।
एक शिफ्ट में लगने वाले स्कूल
एक पाली में संचालित होने वाली शालाओं सोमवार से शुक्रवार तक के लिए प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक और शनिवार को प्रात: 8.30 बजे से 11.30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

