@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@कबीरधाम. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक बार फिर से बड़े बवाल की खबर सामने आई है। यहां पर रविवार को एक युवक की फांसी पर लटके लाश देखकर गांव के लोगों ने एक दूसरे युवक के परिवार के घर को आग के हवाले कर दिया। बवाल इस कदर बढ़ा कि गांव के लोग दो गुटों में बंट गए हैं। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपी अभिषेक पल्लव पहुंचे पर ग्रामीणों ने उन्हें भी गांव के अंदर घुसने से रोक दिया। साथ ही उनके साथ भी झूमाझटकी भी गई। हालात बिगड़ता देख घटना स्थल के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स रवाना किया गया है। वहीं जानकारी मिल रही है कि गांव में बवाल को देखते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, घटना कवर्धा के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के चमरू साहू की पेड़ पर लटके हुए रविवार को लाश मिली। जिसके बाद आक्रोशित गांव वालों ने चमरू के हत्या के शक में दूसरे युवक रघुनाथ साहू के परिवार पर हमला बोल दिया। रघुनाथ साहू के घर को जला दिया। घर में आग लगने से वहां मौजूद रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। जब आग बुझी तो वहां एक जली हुई लाश मिली है। जिसके बाद से गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है।
दो गुट में बंट गए हैं ग्रामीण