Breaking: भिलाई में चोरी के मामले में संदेही युवक पुलिस के डर से मोबाइल टॉवर पर चढ़ा, कहता है पुलिस मेरे घर आई तो नीचे नहीं उतरूंगा

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

भिलाई. स्टील सिटी भिलाई में चोरी के मामले में संदेही एक निगरानीशुदा बदमाश पुलिस के डर से 30 मीटर ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़कर बैठ गया है। पुलिस जब उतारने पहुंची तो कहता है कि अगर पुलिस मेरे घर आई ता मैं नीचे नहीं उतरूंगा। यह पूरा मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र के बाबा दीप नगर का है। जहां गुरुवार दोपहर से युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़कर बैठ गया है। फिलहाल वैशाली नगर थाना पुलिस चोरी के संदेही युवक को मोबाइल टॉवर से नीचे उतारने के प्रयास में जुटी हुई है।

चोरी के मामले में है संदेही
क्राइम DSP हेम प्रकाश नायक ने बताया कि मोबाइल टॉवर पर चढऩे वाला युवक राहुल बंछोर चोरी के एक मामले में संदेही है। पुलिस ने इसके दोस्त को हिरासत में लिया है। छापेमार कार्रवाई के दौरान यह मौके से भागकर सीधे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है। युवक को नीचे उताने की कोशिश की जा रही है।

वैशाली नगर थाने का निगरानीशुदा बदमाश
वैशाली नगर थाना पुलिस ने बताया कि मोबाइल टॉवर पर चढऩे वाला युवक थाने का निगरानीशुदा बदमाश है। इसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। वह जिद्द पर बैठा है कि पुलिस उसके घर नहीं जाएगी। टॉवर पर दोपहर करीब 1.30 बजे से चढ़कर बैठा है।