@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग पुलिस ने दो अलग-अलग बाइक चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शातिर वाहन चोर गिरोह के युवकों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 11 गाडिय़ां चुराई थी। सोमवार को प्रेस वार्ता में एसएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 45 हजार रुपए की 11 गाडिय़ां जब्त की गई है। जिसमें 10 बाइक और एक एक्टिवा है।
जेल से रिहा होकर चोरी किया
पुलिस ने बताया कि लगातार गाड़ी चोरी होने की शिकायत के बाद जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 2 व्यक्ति जो पूर्व में जिला रायपुर से वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हुए हैं, वह दोनों व्यक्ति वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में भिलाई नगर क्षेत्र में घुम रहे है। गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्परता से घेराबंदी कर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया।
रायपुर और भिलाई से चुराया था गाड़ी
पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम राहुल तांडी व भूषण बंजारी बताया। वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर थाना भिलाई नगर क्षेत्र से 2 बाइक, रायपुर से 5 बाइक चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद भिलाई नगर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सात बाइक बरामद किया है।
चोरी की चार गाड़ी बरामद
दुर्ग टीम को मुखबिर से सूचना मिली की 2 व्यक्ति रामनगर उरला में चोरी की बाइक बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे है। गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्परता से घेराबंदी कर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सागर ढीमर व दानेश्वर साहू बताया। उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर 3 बाइक थाना दुर्ग क्षेत्र से, 1 एक्टिवा थाना मोहन नगर क्षेत्र से कुल 4 वाहन चोरी करने का अपराध स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरी की वाहन बरामद कर जबत कर लिया गया है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
- राहुल तांडी, पिता मंगलू ताण्डी, उम्र 20 वर्ष, निवासी इंदौर जलेबी के पीछे महोदापारा, थाना महोदापारा, रायपुर
- भूषण बंजारी उर्फ सोनू, पिता मुकुन्द बंजारी, उम्र 24 साल, निवासी म.नं. 7/17, बीएसपी कालोनी, मरीन ड्राईव, थाना तेलीबांधा, जिला रायपुर (छ.ग.)
- सागर ढीमर, पिता मानक ढीमर उम्र 20 साल, निवासी गौरा चौक, रामनगर, उरला थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ.ग.)
- दानेश्वर साहू उर्फ दद्दु, पिता कोमल साहू उम्र 19 साल निवासी रामनगर, उरला थाना दुर्ग (छ.ग.)