@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@सरगुजा. छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर 8 किलो सोने की लूट हो गई है। पूरी घटना बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की है। जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप (jewelery shop loot) में घुसकर लगभग 5 करोड़ रुपए के सोने की लूट की है। मिली जानकारी के अनुसार रामानुजगंज नगर पालिका चौक में राजेश ज्वेलर्स नाम से दुकान है। दोपहर 1.50 बजे बाइक में सवार होकर तीन युवक वहां पहुंचे। दुकान अंदर घुसकर उन्होंने कट्टा निकाल लिया और संचालक राजेश सोनी सहित कर्मचारियों को कब्जे में लिया। गोली मारने की धमकी देकर 8 किलो सोना लूट लिया। घटना के बाद आरोपी बाइक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग निकले।
लॉकर में रखा सोना निकलवाया
बदमाशों ने कट्टे की बट से ज्वलेरी शॉप के संचालक राजेश सोनी पर हमला किया और दुकान सहित लॉकर में रखे सोने के जेवरात निकलवाए। इसके बाद सभी जेवरात को बैग में डालकर बदमाश बाइक से फरार हो गए। लुटेरों ने पास ही एक मोची की दुकान के सामने बाइक खड़ी की थी। 15 मिनट के अंदर उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया।
पार्षद के दुकान में हुई लूट
मिली जानकारी के अनुसार दुकान के संचालक राजेश सोनी वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद भी हैं। रामानुजगंज में उनकी सबसे बड़ी ज्वेलरी शॉप है। राजेश सोनी ने ज्वेलरी शॉप की ब्रांच बलरामपुर में भी खोली है। वे बलरामपुर ज्वेलरी शॉप संभालते हैं। वहीं रामानुजगंज के ज्वेलरी शॉप का काम उनकी बहन सीमा सोनी देखती हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
लुटेरों के भागने के बाद संचालक और कर्मचारियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। लुटेरों की तलाश में पुलिस टीम झारखंड की ओर भी भेजी गई है। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
