@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग पुलिस को नशे के खिलाफ संकल्प एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ब्राउन शुगर बिक्री करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 16 हजार रुपए का 11.60 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा (ब्राउन शुगर), 2500 रुपए कैश, 4 मोबाईल और 3 स्कूटी बरामद किया गया है। सोमवार को एएसपी सुखनंदन राठौर ने प्रेस वार्ता में बताया कि सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि जवाहर नगर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के पीछे मनिकम्मा मंदिर के पास कुछ लोग मादक पदार्थ (चिट्टा) बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर वैशाली नगर थाना प्रभारी निरीक्षक ममता अली शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंची।
पुलिस को देखकर भागने लगे आरोपी
मुखबीर के बताए स्थान से 5 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसका नाम पता पूछने पर आरोपियों ने अपन नाम- रूप सिह पिता स्व. जोगिन्दर सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी सेक्टर-7, गुरजीत सिंह उर्फ आशु पिता दलबीर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी शकुन्तला विद्यालय के पास रामनगर, राजा सिंह पिता नरेन्द्र सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी कैम्प-1, 18 नंबर रोड़ सरदार मोहल्ला, गगनदीप सिंह पिता सतनाम सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ईडब्ल्यूएस 610 वैशाली नगर, प्रवीण दुबे उर्फ सन्नी पिता शिव परसन दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी कैम्प-1 संग्राम चौक बताया।
पंजाब से लाया था मादक पदार्थ
आरोपियों से मादक पदार्थ चिट्टा के बारे में पूछने पर बताया कि शेर सिंह उर्फ शेरा निवासी कैम्प 1 वृंदा नगर परवेज टेलर्स के सामने रहता है। जो पंजाब से मादक पदार्थ चिट्टा लाकर आरोपीगणों को बिक्री करने के लिए दिया था। आरोपीगणों की तलाश लेने पर रूप सिंह के पास से 2.10 ग्राम चिट्टा, आरोपी गुरजीत के कब्जे से 1.90 ग्राम चिट्ट्टा, आरोपी राजा सिंह के पास से 2.90 ग्राम चिट्टा, आरोपी गगनदीप सिंह के पास से 2.40 ग्राम चिट्टा और आरोपी प्रवीण के पास से 2.30 ग्राम कुल वजन 11.60 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा मिला।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना वैशाली नगर में अप.क.-154/2024 धारा 21 (ख), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को देते हुये ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक ममता अली शर्मा, सउनि उदय शंकर झा, आरक्षक 1212 राजेश सिन्हा, आरक्षक 954 जितेन्द्र सिंह, आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय, आरक्षक 706 दिनेश जयसवाल, आरक्षक 494 भूपेन्द्र बघल की की सहरानीय भूमिका रही।