पीडीएस चावल की कालाबाजारी, खुर्सीपार निजी गोदाम से मिला 7.5 क्विंटल एफआरके मिक्स चावल

शनिवार रात 10.30 बजे खादय् निरीक्षक पहुंचे मौके पर
CG Prime News@

भिलाई.पीडीएस चावल की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। खुर्सीपार के एक निजी गोदाम में छापेमारी की गई। जहां चावल तस्कर पीडीएस चावल डंप किया था। खाद्य विभाग को गोदाम से 7.50 क्विटल फोर्टिफाइड मिक्स पीडीएस चावल मिला। मौके पर पहुंचे खाद्य निरीक्षक सुरेश साहू ने चावल को जब्त किया और शासकीय उचित मूल्य की दुकान आईडी- 4091 में रखवाया है। मौके से जांच के लिए चावल का सेंपल ले गए।
खाद्य निरीक्षक सुरेश साहू ने बताया कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सूचना दी। इधर मौके पर हितग्राहियों की भीड़ लगी थी। रात 10.30 बजे केनाल रोड पंजाबी मोहल्ला शिव शर्मा की गोदाम में पहुंचे। जहां सफेद बोरियों में 15 कट्टा चावल डंप किया गया था। पहले चावल को चेक किया गया, जिसमें फोर्टिफाइड (एफआरके) चावल मिक्स मिला। गोदाम में 15 बोरी 7.50 क्विंटल चावल की जब्ती की गई। संदिग्ध चावल को उचित मूल्य की दुकान आईडी -4091 की सुपुर्दगी में दिया गया।

खाद्य विभाग कर सकता है लीपापोती

मौके पर उपस्थित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि खाद्य निरीक्षक सुरेश साहू निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करते हैं। पूर्व में भी शिव शर्मा की पीडीएस से भरी गाड़ी खुर्सीपार थाना में पकड़ाई थी। पुलिस ने नाबालिग चालक को पकड़ा था। उसके बाद खाद्य निरीक्षक सुरेश साहू ने बयान को बदला और शिव शर्मा को बचाव करते हुए दुर्ग के एक युवक को आरोपी बनाया था। इस कार्रवाई में आशंका है कि पूर्व में जब्त किए गए पीडीएस चावल को खाद्य निरीक्षक द्वारा वर्तमान में शिव शर्मा का पीडीएस चावल बता सकते है। इस तरह से धांधलेबाजी की जा सकती है। बीजेपी कार्यकर्ताओं में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

पूर्व के तीन प्रकरणों में अभी नहीं हुई कार्रवाई

खाद्य विभाग ने जामुल, कैंप-1 18 नम्बर रोड खुर्सीपार सुभाष नगर काली मंदिर के पास निजी गोदामों से फोर्टिफाइड मिक्स पीडीएस चावल पकड़ा था। 22 दिन बीत गए, लेकिन अभी तक चावल तस्करों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर सकें। इससे खाद्य विभाग सवालों के घेरे में है। अब देखना यह है कि कलेक्टर के निर्देशों का खाद्य विभाग किस तरह से अनुसरण कर कार्रवाई करते है।