CG Prime News@रायपुर. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने रायपुर शहर में एक अनोखा प्रदर्शन किया। मुखौटा लगाएं भैस पर सवार होकर सड़क पर निकले। ए विकास कहां है विकास का नारा दिया।
गुरुवार को बीजेपी ने पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक विकास उपाध्याय का मुखौटा पहनाकर एक शख्स को भैंस पर बैठा दिया। प्रदर्शन करते हुए बीजेपी पार्षद और कार्य़कर्ता यह कहते रहे कि, ऐ विकास कहां है किया है विकास। इससे 2 दिन पहले ही पूर्व मंत्री राजेश मूणत बड़ी सी दूरबीन लेकर शहर की सड़कों पर विकास खोजने निकले थे। जिसके जवाब में विधायक विकास उपाध्याय ने भी अनोखा प्रदर्शन करते हुए कहा कि, बीजेपी नेताओं को दृष्टिदोष हुआ है। उन्हें इलाज कराने की जरूरत है।
गड्ढों की भराई के लिए प्रदर्शन
इसके बाद फिर बीजेपी ने शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड नंबर- 38 में प्रदर्शन किया। वार्ड में जहां गड्ढे मौजूद थे वहां भैंस पर विधायक का मुखौटा पहने शख्स बैठे शख्स से पूछा गया कि आखिर शहर में जिस 36 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य का दावा कांग्रेस करती है वह कहां है।
