CG Prime News@भिलाई. वैशाली नगर से बीजेपी विधायक विद्यारतन भसीन का निधन हो गया। रामनगर मुक्तिधाम में उमका अंतिम संस्कार किया गया। बेटी दिव्या मक्कड़ और शक्ति खेरा ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। दुर्ग पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद विजय बघेल, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसाभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, धरमलाल कौशिक, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक देवेन्द्र यादव, महापौर नीरज पाल, समेत बीजेपी और कांग्रेस नेता और समर्थक हजारों की संख्या में उनका अंतिम दर्शन करने पहुंचे।
