Monday, December 29, 2025
Home » Blog » BIT और शंकराचार्य का ऑटोनोमस खत्म, अब पुराने बचे बैच की परीक्षा CSVTU की जिम्मेदारी

BIT और शंकराचार्य का ऑटोनोमस खत्म, अब पुराने बचे बैच की परीक्षा CSVTU की जिम्मेदारी

by CG Prime News
0 comments

भिलाई . CSVTU दुर्ग बीआईटी और शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज ने ऑटोनोमस छोड़ दिया है। इस साल जो नए एडमिशन हुए हैं, उनकी परीक्षाएं छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय CSVTU पुराने सिस्टम से कराएगा। लेकिन बड़ा अपडेट ये है कि पूर्व में जिन विद्यार्थियों ने शंकराचार्य और बीआईटी में ऑटोनोमस कोर्स से एडमिशन लिया था, उनकी परीक्षाएं भी अब सीएसवीटीयू की जिम्मेदारी होगी। यह परीक्षाएं 26 दिसंबर से शुरू होगी। इसके लिए दोनों ही संस्थाओं ने अपने विद्यार्थियों का डाटा विवि को सौंप दिया है।

CSVTU इस तरह है परीक्षाओं का शेड्यूल

इन दिनों सोशल मीडिया और विद्यार्थियों के ग्रुप में सामान्य परीक्षा और ऑटोनोमस परीक्षा की समय-सारिणी को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। असल में सामान्य बीटेक कोर्स की परीक्षाएं 19 दिसंबर से शुरू होनी है, लेकिन छात्र बहुत से विद्यार्थियों को लगा कि यह परीक्षाएं 26 से शुरू होंगी। इसको लेकर सीएसवीटीयू  ने शनिवार को निर्देश जारी किए। इसमें कहा है कि परीक्षा की समय-सारिणी के बारे में सभी जानकारियां सीएसवीटीयू की वेबसाइट पर दी जाएंगी। सातवें सेमेस्टर परीक्षा 19 दिसंबर से ही कराई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : नेहरू मेडिकल कॉलेज में 210 डॉक्टरों की भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया

ऐसे में विद्यार्थी समय-सारिणी को लेकर कन्फ्यूज नहीं हों। विवि प्रशासन ने यह भी कहा है कि सीएसवीटीयू वेबसाइट के अलावा किसी अन्य माध्यम से मिलने वाली परीक्षा संबंधी जानकारी भ्रामक हैं, सत्य नहीं है। ऐसे में दोनों ही परीक्षाएं अलग-अलग समय पर होंगी। इसमें डेट क्लैश सरीखी कोई भी बात नहीं है।

तीन साल में खत्म होगा पूर्ण ऑटोनोमस

शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज और बीआईटी दुर्ग ने पिछले साल ऑटोनोमस संस्था का दर्जा छोड़ दिया था। इसके बाद इसमें से दुर्ग बीआईटी ने अपनी परीक्षाएं दोबारा से सीएसवीटीयू से कराते हुए संबद्ध विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू में वापस लौटने निर्णय लिया, जबकि शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज ने इस कॉलेज को नए शैक्षणिक सत्र से अपनी निजी विश्वविद्यालय का अंग बना लिया।

बहरहाल, जिन विद्यार्थियों ने दोनों ऑटोनोमस संस्थानों में प्रवेश ले लिया था, अब उनको पुराने ऑटोनोमस पैटर्न द्वारा ही परीक्षाओं में शामिल किया जाएगा। बीआईटी दुर्ग और शंकराचार्य इंजीनियरिंग की ऑटोनोमस बैच २०२७ में आखिरी होगा। इस साल बीआईटी दुर्ग में जिन विद्यार्थियों के प्रवेश हुए हैं, वे सभी फ्रेश नामांकन है, जिनकी पढ़ाई, कोर्स और परीक्षाएं सबकुछ सीएसवीटीयू कराएगा।

सातवें सेमेस्टर परीक्षा की समय-सारिणी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है। बीआईटी दुर्ग की परीक्षाएं २६ से शुरू होंगी, जबकि अन्य कॉलेजों की परीक्षाएं १९ से। विवि ने वेबसाइट पर पूर्ण जानकारी अपलोड कर दी है।
प्रो. अंकित अरोरा, प्रभारी कुलसचिव, सीएसवीटीयू

ad

You may also like