बाइक स्टंटबाजों ने सोशल मीडिया में की पोस्ट, पुलिस ने ऐसा हंटर चलाया कान पकड़कर उठक बैठक करने लगे

वायरल वीडियो पर एसएसपी ने दिया कार्रवाई का आदेश

CG Prime News@भिलाई.सुपेला पुलिस ने शनिवार को सड़क पर स्टंटबाजी करने वाले 5 बाइकर्स को हिरासत में लेकर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है। दरअसल उक्त बाइकर्स सड़क पर स्टंट करने के साथ ही इसकी वीडियो बनाकर यू-ट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया था। वायरल वीडियो पर दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने संज्ञान में लिया और इसके बाद बाइकर्स की तलाश कर उन्हें हिरासत में लिया गया। इनमें चार युवक व एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने थाने में उनसे उठक -बैठक कराई और भविष्य में इस प्रकार स्टंट न करने की शपथ दिलाई।

सुपेला पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर बाइक से स्टंट कर आम लोगों को परेशान करने वाले चार बाइकर्स को हिरासत में लिया है। गणतंत्र दिवस पर स्टंट करने के साथ ही इन युवकों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वायरल वीडियो पर संज्ञान स्वयं एसपी राम गोपाल गर्ग ने लिया और कारर्वाई का निर्देश दिया था। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 5 बाइक पर सवार स्टंट राइडर्स को हिरासत में लिया। सुपेला पुलिस ने अपराध दर्ज कर बाइक जब्त कर लिया। पकड़े गए युवकों में जिसमे राज अनुरागी रिसाली, प्रदीप प्रजापति सेक्टर 6, सिंटा सोनू घासीदास नगर, संजय सोना सेक्टर 5 भिलाई व एक नाबालिग शामिल है। इन सभी पर धारा 279 के तहत एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने अपील की है कि अपने बच्चों को वाहन मोडीफाईड करके वाहन चालने न दें। तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें अन्यथा यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की जब्ती की जाएगी। साथ ही लाइसेंस सस्पेंड भी किया जाएगा। आम लोग ऐसे बाइकर्स की शिकायत वाट्सएप नंबर 9479192029 एवं पुलिस कंट्रोल रूम के मो 94791-92099 पर कर सकते हैं।