Accident in Bhilai: खुर्सीपार सिग्नल पर ट्रेलर में जा घुसे बाइक सवार युवक, एक की मौत दो की हालत गंभीर, पुलिस ने मालवाहक को किया जब्त

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. भिलाई के खुर्सीपार गेट में लगे सिग्लन में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात की है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार 3 युवक सामने जा रहे ट्रेलर से टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।

दुर्ग आए थे युवक
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान लोकेश चंदेल पिता दूधराम चंदेल (23) निवासी जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है। लोकेश रायपुर के दलदल सिवनी में हमाली का काम करता था। वो अपने दो साथियों के साथ किसी काम से दुर्ग आया था। जहां से तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर भिलाई से रायपुर जा रहे थे। इसी बीच वे सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।

ट्रेलर ने लगाया ब्रेक
पुलिस ने बताया कि युवक तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए आगे बढ़ रहे थे। उनके आगे बड़ा ट्रेलर जा रहा था। रात करीब 9.30 बजे खुर्सीपार गेट के पास सिग्नल में रेड लाइट जली। इससे ट्रेलर चालक ने ब्रेक लगाया, तो पीछे से बाइक सवार टकरा गए। सिर पर गहरी चोट आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। खुर्सीपार पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।