Monday, December 29, 2025
Home » Blog » बीजापुर नक्सल एनकाउंटर, 18 घंटे में 13 नक्सली ढेर, ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता, जानिए क्या बोले गृहमंत्री

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर, 18 घंटे में 13 नक्सली ढेर, ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता, जानिए क्या बोले गृहमंत्री

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बीजापुर. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 13 नक्सलियों को मार गिराया है। बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 13 नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं। मंगलवार देर रात तक 10 ही शव मिलने की सूचना थी। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव के मुताबिक करीब 18 घंटे चले एनकाउंटर में कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें महिला नक्सली भी हैं। मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि सरकार नक्सलियों से चर्चा के लिए तैयार है।

मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई मुठभेड़ रात करीब 11 बजे खत्म हुई। जवानों ने नक्सलियों के पास से AK-47, LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं। टेकलगुड़ेम मुठभेड़ की आज तीसरी बरसी है। 3 अप्रैल 2021 में इस मुठभेड़ में 22 जवानों को नक्सलियों ने मारा था। वहीं, 3 साल बाद उसी इलाके में पुलिस ने एक साथ 13 माओवादियों को ढेर किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कोरचोली और लेंड्रा के जंगल में भारी संख्या में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सली मौजूद हैं। इस पर बीजापुर से DRG, CRPF, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन और CAF के जवानों को सोमवार रात संयुक्त ऑपरेशन पर रवाना किया गया था।

ad

You may also like