Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » गरियाबंद और धमतरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता, माओवादियों के ठिकानों से 38 लाख नगद और युद्ध सामग्री बरामद

गरियाबंद और धमतरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता, माओवादियों के ठिकानों से 38 लाख नगद और युद्ध सामग्री बरामद

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
सीजी प्राइम न्यूज

रायपुर. गरियाबंद और धमतरी के नक्सल प्रभावित सुदूर अंचलों में पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान चलाकर माओवादियों द्वारा छिपाई गई भारी मात्रा में नकदी और युद्ध सामग्री जब्त की। इस ऑपरेशन में पुलिस को 38 लाख रुपए नगद, हथियारों की गोलियां और IED जैसी खतरनाक सामग्रियां बरामद हुईं।

रायपुर रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यह ऑपरेशन 10 से 12 अगस्त तक चला। गरियाबंद और धमतरी पुलिस बल ने संयुक्त रूप से धमतरी-गरियाबंद के जंगलों में सघन सर्चिंग अभियान चलाया, जिसमें माओवादियों द्वारा जमीन में गहरे गड्ढे खोदकर छिपाई गई सामग्रियों का पता चला। बरामद सामग्रियों में 2000 और 500 के नोटों के बंडल, 23 बीजीएल के राउंड, 2 नग टिफिन आईईडी, 13 नग डेटोनेटर, फ्यूज वायर, 2 किलो बारूद, माओवादी वर्दी और अन्य सामग्री शामिल हैं। इस मामले में थाना मैनपुर और थाना मेचका में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है।

व्यापारियों से करते लेवी वसूली

पुलिस ने बताया कि माओवादी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर स्थानीय माओवादी इकाइयों द्वारा व्यापारियों और अन्य लोगों से अवैध रुप से लेवी वसूल की गई है। बारिश की दौरान माओवादियों ने धन के साथ अन्या माओवादी सामग्रियों को गरियाबंद और धमतरी के अन्य क्षेत्रों में छुपाया गया था। सामग्री को जमीन में गई फीट गड्ढा खोदकर छुपाए थे।

ad

You may also like