छत्तीसगढ़ में बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कोलकाता से कॉल गर्ल बुलाकर अपार्टमेंट में रंगीन होती थी शाम, 16 आरोपी गिरफ्तार

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में एक बड़े सेक्स रैकेट (Sex Racket Expose in Bilaspur) का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक अपार्टमेंट से देह व्यापार करने वाली 5 महिलाओं समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार अमेरी के साई अपार्टमेंट सहित रिहायशी इलाकों में एजेंट कोलकाता से काल गर्ल बुलाकर देह व्यापार करा रहे थे। पुलिस ने मंगलवार की देर शाम छापेमारी कर 5 महिला समेत 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

देह व्यापार करने वाली लड़कियों को कराया मुक्त

पुलिस ने बताया कि शहर में सैक्स रैकेट चलाने वाली महिलाएं और एजेंट कोलकाता सहित दूसरे राज्यों से कालगर्ल बुलाते थे। यहां किराए के मकान के अलग-अलग कमरों में ग्राहकों को बुलाकर युवतियों से देह व्यापार कराते थे। इसके एवज में ग्राहकों से मोटी रकम वसूली करते थे। कालगर्ल को भी मन-मुताबिक पैसे देते थे। पुलिस ने लड़कियों को दैहिक शोषण के व्यापार से मुक्त कराने का दावा किया है। साथ ही कोलकाता की चार युवतियों को रेस्क्यू कर पुनर्वास के लिए कार्रवाई करने की बात कही है।

ऐसे मारा पुलिस ने छापा

सिविल लाइन सीएसपी और प्रशिक्षु आईपीएस उमेश कुमार ने शिकायत के बाद छापेमार कार्रवाई की है। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर टीम बनाकर दबिश दी गई थी। पुलिस की टीम ने अमेरी स्थित साई विहार अपार्टमेंट में दबिश दी, तो वहां रूखसार अहमद उर्फ जावेद, नाजिर अंसारी और मधुमाला सिंह बर्मन मिले। जिनसे पूछताछ के बाद कमरे की तलाशी ली गई। कमरे में युवक-युवती संदिग्ध हालत में मिले। इस दौरान पूछताछ में उनके दो और ठिकानों की जानकारी मिली। पुलिस ने घटना स्थल से 65 हजार 830 रुपए कैश, 26 मोबाइल, आपत्तिजनक वस्तुएं, शराब की बोतलें, बाइक, कोरा चेक, दो कार और बाइक बरामद किया है।