छत्तीसगढ़ में सेंट्रल GST का बड़ा छापा, माइनिंग कंपनी के दफ्तर में मचा हड़कंप, इधर मनेंद्रगढ़ में IT की रेड कार्रवाई

GST RAID IN RAIPUR

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में सेंट्रल जीएसटी (Central GST Raid in Raipur) ने बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। शुक्रवार को सेंट्रल GST की टीम ने रायपुर के एक माइनिंग कंपनी के दफ्तर में रेड मारा है। मिली जानकारी के अनुसार टैक्स चोरी के शक में छापा मारा गया है। कंपनी के दफ्तर में जीएसटी अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Read more: चोरी करके सोशल मीडिया में चोर ने लिखा राजा कोई भी हो राज हम ही करेंगे, फिर क्या ट्रैक करते पुलिस पहुंची तो उड़ गए होश

आयकर विभाग (IT Raid) ने मारा छापा
रायपुर में जहां सेंट्रल GST ने दबिश दी है। वहीं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में आयकर विभाग ने छापा मारा है। मनेंद्रगढ़ में शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची। टीम ने मनेंद्रगढ़ के मित्तल कॉम्प्लेक्स में रायपुर के कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार 10 महीने पहले भी व्यवसायी के इन्हीं ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने भी छापेमार कार्रवाई की थी। कारोबारी की ओर से एक ही पते पर चार फर्मों का संचालन करना पाया गया। इसमें करोड़ों रुपए का कारोबार हुआ था।

पहुंची है सेंट्रल GST की टीम
सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी अफसरों को रायपुर के शंकर नगर वीआईपी स्टेट स्थित एएस माइनिंग एंड मिनरल्स कंपनी में टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते शुक्रवार सुबह जीएसटी के करीब 12 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों की टीम माइनिंग कंपनी के दफ्तर में दबिश दी। फिलहाल अधिकारी कंपनी के रिकॉर्ड जांच रही है। वहीं जरूरी दस्तावेज भी खंगाल रहे हैं।