बड़ी खबर: ऑफलाइन की जगह अब ऑनलाइन मिलेगा आंसरशीट पं. रविशंकर यूनिवर्सिटी ने लिया फैसला, जल्द जारी होगा नया एग्जाम शेड्यूल

रायपुर. CG Prime News @ पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा के लिए अब आंसरशीट भी ऑनलाइन मिलेगी। आंसर लिखने के बाद इसे जमा करने के लिए भी छात्रों को संबंधित कॉलेज जाने की जरूरत नहीं होगी। वे स्पीड पोस्ट से या फिर ऑनलाइन इसे जमा भी कर सकेंगे। परीक्षा के लिए रविवि अब ऑनलाइन आंसरशीट देने की तैयारी कर रहा है। परीक्षा 25 सितंबर से ही शुरू हो सकती है। लेकिन इसके शेडयूल में बदलाव किया जाएगा। इससे पहले, रविवि की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा के लिए कॉलेजों के माध्यम आंसरशीट का वितरण किया जाना था।

वितरण के पहले ही कॉलेजों में बड़ी संख्या में छात्र पहुंच गए। छात्रों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि कॉलेजों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना मुश्किल था। इस मामले में उच्च शिक्षा ने संज्ञान लिया। इसके बाद रविवि ने कॉलेजों में आंसरशीट वितरण की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया। अब नए सिरे से आंसरशीट वितरण किए जाने पर विचार किया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि छात्रों को अब आंसरशीट लेने या जमा करने के लिए कॉलेज नहीं आना होगा। आंसरशीट ऑनलाइन ही जारी की जाएगी। परीक्षा के विस्तृत दिशा- निर्देश जल्द जारी होंगे। गौरतलब है कि रविवि की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र ऑनलाइन भेजे जाएंगे। इसके लिए पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं। प्रश्नपत्र छात्रों के मोबाइल व ईमेल पर भेजे जाएंगे।

Leave a Reply