Big News: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से ट्रैफिक जवान की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इधर सरकार ने सभी समर कैंप किया स्थगित

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. नतपा में छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर जारी है। प्रदेश के सभी बड़े शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से पार चल रहा है। इसी बीच राजधानी रायपुर में भीषण गर्मी की चपेट में आकर ट्रैफिक पुलिस के एक जवान की मौत हो गई। वह रायपुर में ड्यूटी करने जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार जवान भागीरथी कंवर ने गर्मी के चलते दम तोड़ दिया। वो भनपुरी यातायात थाना में पोस्टेड था।

इलाज के दौरान हो गई मौत
बिलासपुर में भी भीषण गर्मी से एक महिला की मौत हो गई है। सरगांव के वार्ड क्रमांक-14 स्थित घर के आंगन में महिला चक्कर खाकर बेहोश हो गई थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दुर्ग जिले में भी बुधवार को एक मनरेगा मजदूर महिला की मौत हो गई थी। वह भरी दोपहरी में मनरेगा में काम कर रही थी।

समर कैंप स्थगित
इधर सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में सारे समर कैंप स्थगित कर दिए गए हैं। सभी जिलों के कलेक्टर्स को आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि नौतपा का आज 6वां दिन है। छत्तीसगढ़ में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। बता दें कि बुधवार को रायगढ़ 46.7 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। रायपुर (माना) में 45.7 और बलरामपुर में 45.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं दुर्ग जिले में तापमान 44 डिग्री के पार रहा था। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को बिना जरूरी काम के घर से नहीं निकलने की सलाह दी है।