Big News: SBI कियोस्क सेंटर लूटने आए बदमाशों ने की फायरिंग, पोते को बचाने सामने खड़ी हो गई दादी, गोली लगने से मौत

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जशपुर. प्रदेश के जशपुर में लूट करने आए बदमाशों ने SBI कियोस्क सेंटर के संचालक पर फायरिंग कर दी। बीच-बचाव करने आई बुजुर्ग महिला को गोली लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पूरी घटना कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव का है। फायरिंग के बाद नकाबपोश बदमाश अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग गए।

मौके पर हो गई दादी की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 11 बजे दो नकाबपोश आरोपी बाइक पर सवार होकर बटईकेला एसबीआई कियोस्क सेंटर पहुंचे थे। उन्होंने संचालक संजू गुप्ता से लूटपाट की कोशिश की। उसने विरोध किया, तो बाइक सवारों ने संजू गुप्ता से मारपीट की। कट्टे की बट से हमला किया। बचाने के लिए उसकी दादी उर्मिला गुप्ता (65) सामने आ गई। इस बीच बदमाशों ने संजू गुप्ता पर गोली चला दी। दादी अपने पोते को बचाने के लिए सामने खड़ी हो गई, जिससे गोली उर्मिला गुप्ता को लग गई और मौके पर मौत हो गई। मारपीट से संजू गुप्ता भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तार- एसपी
एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, बदमाश लूट का प्रयास कर रहे थे। संचालक और उसकी दादी ने विरोध किया, तो बदमाशों ने दादी पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी घेराबंदी कर ली गई है।

जंगल में छिपे आरोपी
वारदात के बाद बाइक सवार आरोपी पास के जंगल में छिप गए। सूचना पर कांसाबेल पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी की है। उनको चारों तरफ से घेरकर पकडऩे की कोशिश कर रही है। फिलहाल, आरोपियों के बारे में ग्रामीण कुछ नहीं बता पा रहे हैं।