@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस कस्टडी में एक बदमाश की मौत के बाद दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पूरा मामला कोरबा के दर्री और सिविल लाइन थाने का है। मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात बदमाश सूरज हथठेल की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। शनिवार तड़के सुबह उसे पुलिसकर्मी कोरबा मेडिकल कॉलेज ले गए थे। जहां जांच करने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूरज की बॉडी पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं।
कोरबा एसपी बोले- पीएम के बाद होगी वजह साफ
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इस मामले में कहा कि शव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। एसपी ने बताया कि सूरज को जो पुलिसकर्मी दर्री थाने से सिविल लाइन थाना लेकर आए थे उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। जांच भी की जा रही है।
दर्री पुलिस ने सिविल लाइन पुलिस को सौंपा
सूरज के खिलाफ सिविल लाइन थाने में गंभीर अपराध दर्ज हैं। इसलिए शनिवार तड़के सुबह दर्री पुलिस ने सूरज को सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया था। सुबह ही मृतक सूरज को सिविल लाइन पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कई थानों में अपराध दर्ज
जानकारी के मुताबिक, बुधवारी निवासी सूरज हथठेल के खिलाफ सिविल लाइन थाने के अलावा कई थाना चौकियों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ महीने पहले ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चौपाटी में सूरज ने अपने दोस्तों के साथ तीन युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया था।