Big News: कोरबा में मध्यान्ह भोजन कर रहे बच्चों पर गिरा स्कूल का छज्जा, 13 बच्चे घायल, 3 की हालत बेहद नाजुक

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां प्राथमिक स्कूल के बच्चों पर छज्जा गिर गया। जिससे 13 बच्चे घायल हो गए हैं। वहीं 3 बच्चों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। यह पूरा मामला पसान के दर्री प्राथमिक स्कूल का है। छज्जा गिरने से कुछ बच्चों का सिर फट गया तो कुछ बच्चों के हाथ टूट गए हैं। तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

खाना खा रहे थे बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे मध्याह्न भोजन के लिए बच्चों की छुट्टी हुई थी। तभी बच्चे स्कूल के बरामदे में खाना खाने लाइन से बैठे थे। अचानक से तेज आंधी-तूफान आने के कारण स्कूल के सामने का हिस्सा टूट गया और छज्जे का आधा हिस्सा बच्चों पर गिर गया। करीब 13 बच्चों को चोटें आई है। गंभीर रूप से घायल 3 बच्चे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है। हादसे के बाद स्कूल में चीख-पुकार मच गई। परिजन घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल स्कूल पहुंचे। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।