Big News: छत्तीसगढ़ में RSS कार्यकर्ता की चलती ट्रेन में जमकर पिटाई, DGP से शिकायत के बाद मचा हड़कंप

cg prime news

CG Prime News@ Dakshi Sahu Rao

रायपुर. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यकर्ता की चलती ट्रेन में जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के आरआरएस कार्यकर्ता को ट्रेन में कुछ बदमाशों ने जबरन पीटना शुरू कर दिया और लूटपाट भी की। पीडि़त युवक ने मामले की शिकायत रायपुर पुलिस स्टेशन में की है।

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन की है। पश्चिम बंगाल के संघ कार्यकर्ता रविंद्र नाथ बनर्जी पर यात्रा कर रहे थे। इसी बीच चलती ट्रेन में उन पर युवकों ने हमला कर दिया। घटना मंगलवार की है। जब ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी तब युवक ने इसकी शिकायत रायपुर के डीजीपी से की। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए रायपुर जीआरपी में मारपीट और लूट का केस दर्ज कर लिया है।