cgprimenews.com@जगदलपुर. कोरोना के कहर के बीच बस्तर में फैली एक और नई बीमारी से लोग सख्ते में आ गए हैं। इस बीमारी की चपेट में आने से पिछले दो दिनों में 10 से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है। जबकि दर्जन भर से अधिक मवेशी गंभीर रूप से बीमार है। जिनका इलाज चल रहा है। बस्तर जिले के माडपाल गांव में पिछले दो दिनों में अज्ञात बीमारी से 10 मवेशियों की हुई मौत।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के प्रत्येक गांव में पिछले कुछ दिनों से मवेशियों को एक रहस्यमई बीमारी देखने को मिल रही है। मांडपाल गांव के लोगों की सूचना के बाद मंगलवार को पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा गांव में पहुंचकर मवेशियों का इलाज किया गया इलाज के बाद उसी रात छः मवेशियों की मौत हो गई। गांव वालों की सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम दुबारा गांव पहुंची पुनः इलाज किया गया किन्तु उसी रात फिर से चार मवेशियों की मौत हो गई
माड़पाल में, पिछले 2 दिनों में 10 मवेशियों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक मवेशी अभी भी गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलने के बाद, पशु चिकित्सा विभाग ने गांव में शिविर लगाया और सभी गंभीर रूप से बीमार मवेशियों का इलाज किया, लेकिन बुधवार देर रात 4 और जानवरों ने दम तोड़ दिया। दूसरी ओर, पशु मालिकों का आरोप है कि विभाग के डॉक्टरों ने गलत टीकाकरण दिया है। जिसकी वजह से मवेशी तबीयत बिगड़ने के बाद मर रहे हैं। मवेशी मालिकों ने मामले की जांच की मांग की है। वर्तमान में बीमार मवेशियों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत भी गंभीर है। इधर, 2 दिन में मडपाल गांव में 10 मवेशियों की मौत के बाद पशु चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है। मवेशी के मालिक सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।