Big News: छत्तीसगढ़ में 2 दिन बंद रहेगी शराब दुकानें, अंतिम चरण के मतदान से पहले 5 से 7 मई तक ड्राई डे घोषित

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. छत्तीगसढ़ के मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में दो दिन तक शराब दुकानें बंद रहेंगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शासन ने 5 से 7 मई तक ड्राई डे घोषित किया है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 7 सीटों के लिए 7 मई को मतदान होना है। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

168 उम्मीदवार मैदान में
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ में 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 142 पुरुष और 26 महिला प्रत्याशी हैं। रायपुर में 38 और बिलासपुर लोकसभा सीट पर 37 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। प्रदेश में अब तक के हुए सभी चुनावों की तुलना में सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं शासन ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के चाकचौबंध इंतजाम कर लिए हैं।

इन लोकसभा क्षेत्रों में आदेश लागू
छत्तीसगढ़ शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वोटिंग से 48 घंटे पहले 5 मई को शाम 5 बजे से 7 मई तक शराब दुकानें बंद रहेगी। यह आदेश रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए लागू रहेगा।