CG Prime News@कवर्धा. कवर्धा के लोहारीडीह गांव में हिंसा के बाद राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए कवर्धा ASP IPS विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया है। हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी की मौत से राजनीति गरमा गई है। मृतक प्रशांत साहू के भाई ने पुलिस हिरासत में अपने भाई के साथ जमकर मारपीट का आरोप पुलिस पर लगाया है। थे गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि गांव वालों ने मुलाकात के दौरान बताया कि आरोपी प्रशांत साहू के साथ प्रशिक्षु IPS ने मारपीट की थी।
लोहारीडीह हत्याकांड में जेल में बंद मृतक प्रशांत की मां और उसका भाई आज होने वाले अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं बुधवार देर रात मृतक प्रशांत साहू का पोस्टमार्टम करने के बाद शो को ग्रह ग्राम लोहारी दी रवाना कर दिया गया था।
यह है पूरा मामला
15 सितंबर को ग्राम लोहारीडी में शिव प्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने उपसरपंच रघुनाथ साहू के घर पर आग लगाकर उसे जिंदा जला दिया था। तीन दिन पहले पुलिस ने उपसरपंच के हत्या के आरोप में मृतक प्रशांत साहू को गिरफ्तार किया था। जिसकी बुधवार को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 161 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। वहीं 60 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।
विपक्ष हुआ हमलावर
लोहारीडी हत्याकांड पर विपक्ष एक बार फिर से हमलावर हो गया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कवर्धा जिले में पुलिस के कारनामे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस हिरासत में पुलिस की पिटाई से आरोपी प्रशांत साहू की मौत हो गई है। इसे विडंबना ही कहिए कि आरोपी मृतक प्रशांत साहू की गृहमंत्री से भी निकट संबंध थे। मृतक के दो भाई और उसकी मां भी पुलिस हिरासत में है।